स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमाण-पत्र हेतु छात्रों को वांछित सूचना के साथ अंतिम वर्ष का नामांकन रसीद, परीक्षा प्रवेश-पत्र एवं अंकपत्र को Online अपलोड कर Rs. 75/- रूपये शुल्क के रूप में जमा करने होंगे । सफलतापूर्वक अपलोड होने के पश्चात छात्रों को एक (Reference Number) रेफरेंस नम्बर प्राप्त होगा जिसकी मदद से महाविद्यालय द्वारा बकाया शुल्क, TC एवं Character Certificate निर्गत करने की स्थिति प्राप्त होगी । अंततः महाविद्यालय द्वारा दिए गए समय पर छात्रों को प्रपत्र निर्गत किए जाएंगे ।